कलेक्टर ने शाला संचालन सुबह 9 बजे से किए जाने के दिए आदेश
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनो जिले मे जारी ठंण्ड एवं शीत लहर का प्रकोप जारी हे। वर्तमान में शीत ऋतु के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले की सभी प्रातःकालीन काली में संचालित होने वाली शालाओं का समय सुबह 9 बजे नियत करने के आदेष जारी किए है। सुबह 9 बजे के पूर्व कोई भी शाला संचालित नहीं करने के आदेष दिए है।
Tags
jhabua