राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव | Rashtriya yuva divas ke uplaksh main ayojit ho rhe khel mahotsav

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव

थांदला (कादर शेख) - स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के  उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव में आज बालक  10 की. मी. मैराथन दौड़ जिसमे बालक वर्ग में कुल 64 प्रतिभागी  व बालिका वर्ग में कुल 5 की. मी. दौड़ में 9 प्रतिभागी ने भाग लिया मैराथन दौड़ को आज के मुख्य अतिथि रतलाम विधायक माननीय चैत्यन्य कश्यप, पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, रतलाम जिलामहंत्री मनोहरलाल, झाबुआ भाजपा जिलामहामंत्री श्यामा ताहेड, अनिल भंसाली, मुकेश मेहता, अशोक अरोरा, रमेश बारिया, प्रशांत उपाध्याय, पवन नाहर, चंदूप्रेमी डाबी , अली असगर बोहरा, रहीम हिंदुस्तानी, फारूक शेरानी,  विपुल आचार्य, आदि ने हरी झंडी दे कर मैराथन दौड़ को शुरू किया जिसमे प्रथम स्थान संतोष चौहान छोटा गुडा (7000/-),द्वितीय - दिलीप भूरिया बदरपाड़ा(5000/-), तृतीय - दीपक मईड़ा देवीगढ़ (3000/-) रहे  वही बालिकाओ में प्रथम पूनम परमार नौगावा (5000/-),द्वितीय शीतल खड़िया कडवापड़ा(2500/-), तृतीय - (1100/-)रहे l सभी को पुरुस्कृत किया गया व फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू किये गए l संरक्षक कलसिंह भाबर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया l 

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव

फुटबॉल में कुल 15 जिलास्तरीय टीमों ने भाग लिया व क्रिकेट में 40 टीमों ने भाग ले कर आज तीसरे राऊंड में पहुंचे वही आज से कब्बड्डी भी शुरू की गयी l आयोजन में संयोजक संजय भाबर, यशवंत बामनिया, सुरेश बिलवाल, दीपक राठौर, भावेश भानपुरिया, मांगू डामोर, मुकेश बामनिया, अकलेश रावत, सुरेश आइडिया, कैलाश निनामा, लालचंद देवल, रमेश कतिजा, गुरूजी सिंगाड, दीपक बिलवाल, प्रकाश डामोर, व अन्य उपस्थित थे l

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव

Post a Comment

Previous Post Next Post