विधायक का आस्वासन रहा अधूरा, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
बोरदेही अस्पताल आयुष डॉक्टर के भरोसे
आमला (रोहित दुबे) - शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी है बीते कुछ माह पहले चिकिस्तक तरुण साहू को स्थान्तरित कर दिया जिसके बाद भाजपा विधायक आमला सारणी के डॉक्टर योगेश पण्डागरे द्वारा बोरदेही आमला में जल्द नए डॉक्टरों की पदस्थापना का आस्वासन दिया गया था जो आज भी अधूरा है ।वही बोरदेही आयुष डॉक्टर के भरोसे है ।मोरखा भगवान भरोसे क्योकि यह पदस्थ एम बी बी एस चिकित्सक का अता पता नही कुछ दिन इन्हें रात्रि में आमला अटैच किया गया वही मोरखा की पदस्थ आयुष महिला चिकित्सक ने विवाद के चलते अपनी सेवाएं मोरखा देना बंद कर दिया ।वही डॉक्टर तरुण साहू के समय ही एक महिला चिकित्सक का तबादला आमला हुआ लेकिन नए कोई डॉक्टर आज तक नही आए। गौरतलब होगा कि भाजपा विधायक भाजपा सांसद होने के बाद आमला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज भगबान भरोसे है।शहर का एकमात्र सरकारी दवाखाना मतलब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकिस्तक नही होने से छेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओपीडी ज्यादातर आयुष डॉक्टरों के भरोसे ही रहती है ।दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय सारणी का भी पालन नही हो रहा चिकिस्तक सहित अन्य स्टाफ दोनों ही अपनी मनमर्जी के मालिक है ।जिसका खामियाजा मरीज और पीड़ित लोग भुगतते देखे जाते है ।वही अगर पूर्व बी एम ओ डॉ चोरियां के कार्यकाल की अगर बात करे तो वे नियमित समय पर अस्पताल पहुचते थे जिसके कारण स्टाफ भी अनुशासन में रहता था समय सारणी का पालन करता था ।लेकिन आज स्थिति पहले जैसी नही रही । पिछले कई महीनों से प्रभारी बी एम ओ के भरोसे है ।पूर्व बी एम ओ बी पी चोरियां के सेवानिर्वतः होने के बाद बोरदेही से आमला अस्पताल अटैच किये गए अशोक नरवरे को प्रभारी बी एम ओ का चार्ज दे दिया गया ।जिसके बाद कई महीनों से अस्पताल प्रभारी बी एम ओ के भरोसे है ।वही स्थाई बी एम ओ नही होने से आमजनों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । अस्पताल में बुजुर्गों सहित लोगो से अभद्रता से अभद्रता करने के मामले सामने आए ।प्रभारी बी एम ओ द्वारा कार्यवाही नही करने पर 181 पर भी शिकायते पीड़ित लोगों ने की। दूसरी ओर अस्पताल में पदस्थ स्टाफ जो ग्रामीण इलाकों में पदस्थ है वह मुख्यालय पर न रहकर अन्य शहरों से अपडाउन कर रहै है ।
,,,,,बोरदेही अस्पताल आयुष डॉक्टर के भरोसे,,,,
दूसरी तरफ बोरदेही अस्पताल एम बी एस अशोक नरवरे के आमला अटैच के बाद आयुष डॉक्टर आशीष बंशकर के भरोसे है ।बोरदेही टप्पा तहसील है ।और सैकड़ो ग्रामो के हजारो लोग बोरदेही अस्पताल के भरोसे है ।लेकिन ओपचारिकता निभाते हुए बोरदेही के अशोक नरवरे को आमला बी एम ओ बनाकर 3 दिन आमला 3 दिन बोरदेही बताया जा रहा ,लेकिन वास्तविकता देखे तो कुछ और बया कर रही ।बोरदेही अस्पताल में सैकड़ों लोग रोजाना उपचार हेतु आते है व दुर्घटना ,डिलेवरी प्रकरणों में आमला रिफर कर दिया जाता है ।इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि ब्लाक की स्वास्थ सुविधा भगवान भरोसे है ।इस मामले में भाजपा विधायक योगेश पण्डागरे को काल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ होने से प्रतिक्रिया नही मिल पाई।
इनका कहना है
डॉक्टरों के लिए विधायक महोदय ने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की है जल्द बोरदेही आमला में चिकित्सकों की पदस्थापना होगी।
रामकिशोर देशमुख, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष आमला
Tags
dhar-nimad