मुस्लिम काकर समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन | Muslim kakar samaj dwara nishulk swasthya evam dant parikshan shivir

मुस्लिम काकर समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

मुस्लिम काकर समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

धार - श्रीमान सीएसपी संजीव मूले की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ किया गया धार काकर समाज के अध्यक्ष आजम राही,नायब सदर वसीम काकर ,भूतपूर्व सैनिक सैयद हसीब रहमान,काकर समाज के संरक्षक मोहम्मद शफीक काकर ,हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी सलीम पहलवान हाजी शाहिद मंसूरी ,फिरदोस पठान, अजहर पठान आर्किटेक्ट युवा समाज सेवी शेजान बागवान एवं समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में किया गया स्वास्थ्य शिविर में कुल 585 मरीजों का निशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया गया तथा समाज द्वारा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया इस शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच भी की गई शिविर में मुख्य रूप से महिलाओं एवं शिशु से संबंधित बीमारी एवं दंत रोगों का उपचार भी किया गया शिविर में मुख्य रूप से न्यूरो थेरेपी द्वारा सायटिका, सर्वाइकल ,गर्दन का दर्द घुटनों का दर्द कमर दर्द आदि का उपचार किया गया शिविर में बाहर गांव से आए मरीजों को भी लाभ मिला शिविर में मुख्य चिकित्सक सैयद जीशान दंत रोग, डॉक्टर केके सोनी कुष्ठ रोग विशेषज्ञ,प्रज्ञा पंचोली स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉकटर दिनेश शर्मा, भोज हॉस्पिटल सुपरवाइजर नसीम खान, स्टाफ नर्स एएनएम दुर्गा मंडलोई का भी सहयोग रहा उक्त शिविर की जानकारी समाज के उपाध्यक्ष वसीम काकर द्वारा दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post