आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर 6 जनवरी के स्थान पर अब 20 जनवरी को आयोजित होगा | Apki sarkar apke dwar yojna ka shivir 6 january ke sthan pr ab 20 january ko

आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर 6 जनवरी के स्थान पर अब 20 जनवरी को आयोजित होगा

आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर 6 जनवरी के स्थान पर अब 20 जनवरी को आयोजित होगा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिये शासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर जिले में 6 जनवरी को आयोजित था। वह अब 20 जनवरी 2020 को मेघनगर  विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित किया जाएगा।        

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिये कि सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड मेघनगर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम गोपनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाओं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से रम्भापुर में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याओं का तत्काल निराकरण करे। जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण संभव नहीं होगा, उसके संबंध में आवेदक को सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। शिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी शासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपायों से भी ग्रामीणों तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post