सांसद फिरोजिया ने 3 निर्माण कार्यों के लिये 8 लाख रुपये स्वीकृत किये | Sansad firojiya ne 3 karyo ke liye 8 lakh rupye

सांसद फिरोजिया ने 3 निर्माण कार्यों के लिये 8 लाख रुपये स्वीकृत किये

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने जनपद पंचायत उज्जैन, घट्टिया एवं महिदपुर के तीन ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के लिये आठ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम बदरखा बैरसिया में शमशान घाट में सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य और कब्रिस्तान में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये, जनपद पंचायत घट्टिया के ग्राम बांसखेड़ी में आत्माराम के घर से मोहनलाल कुमावत की घर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण कार्य के लिये दो लाख रुपये तथा जनपद पंचायत महिदपुर के ग्राम लसुड़िया देवसी पंचायत के ग्राम झांगरा में विद्यालय भवन से लालजीराम के घर की ओर सीसी रोड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायतें निर्माण एजेन्सी रहेंगी और इन्हें कार्य प्रारम्भ करने के लिये स्वीकृत राशि में से आधी-आधी राशि एजेन्सी को उपलब्ध करा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post