विधायक चौहान ने 15 पेयजल टेंकर के लिये 23 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की | Vidhayak chouhan ne 15 payjal tenkar ke liye 23 lakh rupye se adhik ki rashi

विधायक चौहान ने 15 पेयजल टेंकर के लिये 23 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की

उज्जैन (रोशन पंकज) - महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने क्षेत्र के 15 ग्रामों में पेयजल टेंकर दोपहिया क्षमता के नये टायर के साथ क्रय करने के लिये 23 लाख 23 हजार 125 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं। जिन ग्रामों में पेयजल टेंकर स्वीकृत किये गये हैं, वे ग्राम निपानिया राजू, सोहागपुरा, मकला, डुंगरिया, पेटलावद, तारोट, माल्या, जगोटी, बीनपुरा, बंजारी, रोहलकला, जवासियापंथ, ब्राह्मणखेड़ा, काचरिया एवं पाड़ीखेड़ा है। प्रति एक टेंकर क्रय करने के लिये एक लाख 54 हजार 875 रुपये के मान से 15 टेंकरों के क्रय करने के लिये कुल 23 लाख 23 हजार 125 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post