दिव्यांग विवाह हेतु परिचय सम्मेलन 23 जनवरी को | Divyang vivah hetu parichay sammelan 23 January ko

दिव्यांग विवाह हेतु परिचय सम्मेलन 23 जनवरी को

उज्जैन (रोशन पंकज) - नगर निगम उज्जैन द्वारा 23 जनवरी को विक्रम कीर्ति मन्दिर में दिव्यांग विवाह हेतु परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। सम्मेलन के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे विवाह योग्य दिव्यांग युवक-युवतियों का सर्वे कर विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों को परिचय सम्मेलन में भिजवायें। दिव्यांग विवाह हेतु राज्य शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। योजना अनुसार युवक एवं युवती दोनों के दिव्यांग होने पर 50-50 हजार रुपये वर एवं वधू दोनों को दिये जायेंगे। युवक एवं युवती में से एक के दिव्यांग होने पर एवं एक के सामान्य होने पर शासन के द्वारा दो लाख रुपये की राशि वर एवं वधू दोनों को दी जायेगी। दिव्यांगों के सामूहिक कन्या विवाह आयोजित करने पर प्रोत्साहन राशि 48 हजार रुपये वधू को दी जाती है। परिचय सम्मेलन में नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पांच पासपोर्ट साइज के फोटो लाना आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post