बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया व रंगारंग प्रस्तुति दी | Balak utkrisht vidhyalaya pr gantantra divas manaya

बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया व रंगारंग प्रस्तुति दी

बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया व रंगारंग प्रस्तुति दी


थांदला (कादर शेख) - गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परंपरागत रूप से विद्यालय परिसर में विद्युत साज-सज्जा की गई व गणतंत्र दिवस पर प्रातः संस्था प्रमुख प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया, विद्यालय द्वारा जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली जिसमें संजय धानक, जयेंद्र तिवारी, हेमेंद्र चंद्रावत, जयेंद्र शर्मा, विजय पोरवाल, रामसिंह सिंगोड, दिनेश चतुर्वेदी, अशोक कारीगर, राजेंद्र मोरिया, श्रीमती साधना त्रिपाठी, तृप्ति व्यास, सपना उपाध्याय, रूषी उपाध्याय, अमरसिंह गोयल, राकेश भूरिया, राकेश कटारा, सुनील नलवाया व समस्त स्टाफ सम्मिलित हुआ व प्रभात फेरी में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गगनभेदी जयकारे लगाते हुए स्थानीय दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचे, कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी तथा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत रंगीला-रंगीला, सेव वाटर व बाहुबली गीत पर आकर्षक प्रस्तुति जिसमें शिवलिंग को कंधे पर लेकर नृत्य करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा व तालियों की आवाज से मैदान गूंज उठा, इस आकर्षक नृत्य को विद्यालय की व्यवसायिक शिक्षिका श्रीमती प्रियंका गावड़े द्वारा अपने नृत्य कौशल से विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया था तथा विद्यार्थियों की वेशभूषा, श्रृंगार व साज सज्जा आदि की भूमिका का निर्वाहन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती ज्योति राठौर व नितिन डामर द्वारा किया गया, ज्ञातव्य है बालक उत्कृष्ट विद्यालय में अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से अध्यापन करने आते हैं सक्रियता का अभाव होने से व सीमित संसाधनों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति देना दुर्लभ होता है l

बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया व रंगारंग प्रस्तुति दी

Post a Comment

Previous Post Next Post