खनिज अधिकारी द्वारा रेत के अवैध परिवहन करते वाहन पकड़ा
अनूपपुर (अरविंद द्विवेदी) - कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार तथा प्राप्त शिकायत के आधार पर आज दिनांक 10.01.2020 को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम- निगवानी, तहसील- कोतमा अंतर्गत ट्रेक्टर क्र MP 65 AA 1149 को खनिज अधिकारी अनूपपुर के द्वारा रेत के अवैध परिवहन करने के दौरान पकड़ा गया। चालक प्रांशु कोल निवासी- छुलहा, के पास रेत के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। खनिज अधिकारी ने वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा थाना- कोतमा में खड़ा कराया गया। उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक श्री संदीप नारायण मिश्रा निवासी- छुलहा तहसील- कोतमा पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त तहसील कोतमा अंतर्गत खनिज रेत के परिवहन में अनाधिकृत रूप से प्रयोग किये जाने वाले मार्गों को गड्ढे खोदकर अवरुद्ध किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 09.01.2020 को ग्राम- चंगेरी में केवई नदी के इमली घाट तथा ग्राम- जमुडी के घाट के मार्ग को अवरुद्ध किया जा चुका है।
आज दिनांक 10.01.2020 को ग्राम- छुलहा में केवई नदी के घाट तथा ग्राम- पचखुरा के घाट के मार्ग को अवरुद्ध किया जा चुका है।
अनाधिकृत रूप से प्रयोग में लाए जा रहे मार्गों व घाटों को अवरुद्ध कराने पश्चात खनिज अधिकारी ने रेत माफियाओं को चेतावनी दे दी है कि लॉ के हिसाब से चलना शुरू कर दें, सतर्क हो जाएं। इसके बाद भी पकड़े गए तो कार्यवाही होगी व रेत माफिया लंबे निपटेंगे।
Tags
dhar-nimad