श्री साईं मंदिर खुरसोड़ी में वार्षिक उत्सव एवं संगीत में महापुराण का आयोजन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - साईं मंदिर खुरर्सोड़ी मैं वार्षिक उत्सव एवं संगीत में श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि साईं दरबार खुरसोड़ी बालाघाट में वार्षिक उत्सव एवं संगीत में श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है आप पधार कर कथा श्रवण कर धर्म लाभ ले प्रतिदिन रूद्र अभिषेक समय प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक कथा वचन समय प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक 28 दिन मंगलवार सुबह 9:00 बजे से सुंदरकांड श्री गोविंद प्रसाद रावत द्वारा शाम 5:00 बजे व्यास पूजन देवी पूजन शिव पूजन 29 नारद मोह शिव महिमा ओंकार स्वरूप 30 कैलाश की उत्पत्ति गुणानिधि का कथा 31 शुक्रवार संधि चरित्र जलधार की महिमा एक शनिवार अंधक जन्म कथा शिवरात्रि का महत्व दो रविवार चरित्र शिव पार्वती विवाह दिनांक 3 सोमवार गणेश चरित्र त्रिपुरासुर की कथा दिनांक 4 मंगलवार शिवकाशी व्रत विधान दिनांक 5 बुधवार शिव शतनाम शिव पूजन दोपहर 11:00 बजे नगर भ्रमण साईं बाबा की पालकी शिव महापुराण के साथ एक महायज्ञ 4:00 बजे से तथा मायक समाप्ति पश्चात महाप्रसादी का वितरण आयोजक शिव साईं समिति खुरसोड़ी समस्त ग्रामवासियों श्री गणराज बनोटे
Tags
dhar-nimad