26 जनवरी को शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन | 26 January ko shalao main hoga vishesh bhoja ka ayojan

26 जनवरी को शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन

सब्जी-खीर-पुरी के साथ मिलेंगें लड्डू

26 जनवरी को शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2020 को शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत बच्चों को विशेष भोजन परोसा जायेगा। विशेष भोज के अंतर्गत बच्चों को सब्जी-खीर-पुरी अथवा सब्जी-पुरी-हलवा के साथ लड्डू का वितरण किया जाएगा। शासन ने विशेष भोज के लिये जनसहयोग एवं जनभागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है तथा इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने कहा गया है । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षा केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अंवसर पर शालाओं में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत विशेष भोज के रूप में बच्चें को सब्जी-खीर-पुरी या सब्जी-पुरी-हलवा के साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित करें।

26 जनवरी को शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post