कांग्रेस का नव वर्ष मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन थांदला में
थांदला (कादर शेख) - स्थानीय मार्केटिंग ग्राउंड में कांग्रेस का नव वर्ष मिलन समारोह विधायक वीरसिंग भुरिया के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है जिसमे तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्तओं को इखट्टा करने का लक्ष्य विधायक वीरसिंग भुरिया ने सरपंचो को दिया है। आपको बतादे की जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री कमलनाथ के सिपाही के रूप में काम कर रहे विधायक वीरसिंह भुरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जाजम पर ला कर खड़ा कर दिया है ऐसा ही गुरुवार को होने जा रहे नव वर्ष मिलन समारोह में पुराने कार्यकर्तओं का विरसिंग भुरिया सम्मान कर जनता की समस्याओं का निराकरण भी करगें ओर मध्यप्रदेश सरकार की जन हितैसी योजनाओं का लाभ जिन ग्रामिणो तक नही पहुच पा रहा है उसके लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारि कर्मचारियों को आदेशित भी करेंगे। कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करते हुए।विधायक वीरसिंग भूरिया गेंदालाल डामोर नगीन सहज विनय छिपानी मनीष भघेल जितेन्द्र धामन सुधीर भाबर हरीश पांचाल,सहित रुसमाल मईड़ा कादर शेख मोइनुद्दीन कल्लू कमालुद्दीन शेख राजा राठौड़ पंच सरपंच एव कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
jhabua