रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वरा फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 24 जनवरी शुक्रवार को | Rotary club apna meghnagar dwara physiotherapy centre ka udghatan

रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वरा फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 24 जनवरी शुक्रवार को

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता एक दिन की आधिकारिक यात्रा पर मेघनगर आएंगे

रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वरा फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 24 जनवरी शुक्रवार को

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - मानव सेवा ही माधव सेवा की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा नगर में एक और स्वास्थ्य सेवाओं की श्रखला में अपनी अतुल्य सेवा देने जा रहा है।  24 जनवरी को फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन मेघनगर शासकीय सामुदायिक हॉस्पिटल  परिसर में  रोटरी क्लब अपना द्वारा होने जा रहा है । उक्त फिजियोथैरेपी सेंटर के उद्घाटन में थांदला मेघनगर के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया,झाबुआ कलेक्टर  प्रबल सिपाहा, रोटरी क्लब 3040 गवर्नर धीरेंद्र दत्ता, जिला चिकित्सा अधिकारी बी.एस. बारिया, की गरिमामय उपस्थिति में 24 जनवरी को प्रातः 10:30 मेघनगर शासकीय सामुदायिक भवन फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा । फिजियोथैरेपी सेंटर अनीता बंसल मेघदूत इंदौर सहयोग एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा संचालित सौगात मेघनगर एवं आसपास के निवासियों को दी जा रही है। कई पीड़ित मरीजों को अपने उपचार के लिए दाहोद रतलाम उज्जैन इंदौर जाना होता था अब वह मरीज रोटरी क्लब अपना अनीता बंसल फिजियोथैरेपी की सेवाएं ले सकेंगे। रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में रोटरी क्लब अपना द्वारा स्थाई प्रकल्प स्वास्थ्य सेवाओं में रोटरी मरच्यूरि बॉक्स ,रोटरी एंबुलेंस सुविधा निःषुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर और अब 24 जनवरी को फिजियोथैरेपी सेंटर की सौगात दी जा रही है। रोटरी क्लब के  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा भी इस दौरान 24 जनवरी को रहेगी ।जिसमें इसमें सुबह कलीपूरा मैं स्वागत बैठक अंतरवेली या असहाय बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं तिरंगा किट वितरण 11 बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र परिसर में फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन दोपहर 1 बजे ग्राम झोसली में आदिवासी संस्कृति एवं परंपराओं से रूबरू होना दोपहर 3 बजे मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर मैं ऑपरेशन स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीजों से मुलाकात शाम 5 बजे रोटरी क्लब अपना एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक बैठक शाम 6 बजे नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक एवं सेवा के कार्य करने वालों का सम्मान समारोह बिशप हाउस में आयोजित किया जावेगा। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत एवं सचिव सुमित मुथा द्वारा आधिकारिक यात्रा मैं जगह-जगह स्वागत एवं फिजियोथैरेपी सेंटर उद्घाटन में नगर के प्रबुद्ध नागरिक जनों से पधारने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post