संभागायुक्त 23 जनवरी को समीक्षा बैठक लेंगे
उज्जैन (रोशन पंकज) - संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में 23 जनवरी गुरूवार को प्रात: 11 बजे बृहस्पति भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर्स को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। समीक्षा बैठक में उज्जैन संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों में रबी उपार्जन की तैयारी, वनाधिकार अधिनियम के अन्तर्गत निरस्त दावों के सम्बन्ध में कार्यवाही, विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही तथा भविष्य की कार्य योजना, शासकीय जमीन पर कब्जे के सम्बन्ध में जानकारी, जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति और आरसीएमएस प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।
समस्त जिलों के कलेक्टर्स को एजेण्डे के अनुसार जानकारी के साथ-साथ जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नान, जिला नापतौल अधिकारी, जिला उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता और जिला प्रबंधक वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के साथ उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।
Tags
dhar-nimad