ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही 27 जनवरी को | Gram panchayat ke ward tatha sarpanch pad ke arakshan ki karyawahi 27 january

ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही 27 जनवरी को

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने राज्य शासन के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही हेतु 27 जनवरी नियत कर दी है। 
कलेक्टर ने 27 जनवरी को विभिन्न जनपदों में प्रात: 10.30 बजे से आरक्षण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उज्जैन जनपद में सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत दमदमा में, पंच पद के लिये जनपद पंचायत दमदमा उज्जैन के प्रथम तल के सभाकक्ष में आरक्षण की कार्यवाही होगी। इसी तरह घट्टिया जनपद में सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत घट्टिया के नवीन सभाकक्ष में तथा पंच पद के लिये पुराने जनपद पंचायत के सभाकक्ष तथा ग्राम पंचायत घट्टिया के सभाकक्ष में होगा। तराना में सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत तराना के वीसी हाल में तथा पंच पद के लिये जनपद पंचायत तराना के भवन एवं तहसील कार्यालय तराना के हाल में आरक्षण की प्रक्रिया की जायेगी। महिदपुर जनपद में सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत महिदपुर का वीसी हाल तथा पंच पद के लिये भी इसी हाल में आरक्षण की प्रक्रिया की जायेगी। खाचरौद जनपद में सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत खाचरौद के सामुदायिक भवन तथा पंच पद के लिये शाउमावि बालक खाचरौद में आरक्षण किया जायेगा। बड़नगर जनपद में सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत बड़नगर के नवीन सभागृह भवन में तथा पंच पद के लिये जनपद पंचायत बड़नगर के नवीन एवं पुराने सभागृह एवं बीआरसी भवन में आरक्षण हेतु प्रवर्गवार चक्रानुक्रम निर्धारण के लिये लॉट निकाला जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post