नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर समाज सेवी प्रफुल तलेरा ने असहाय जरुरतमंद 35 बच्चो को गरम कपडे वितरण किये
थांदला (कादर शेख) - नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्र बेडावा में स्तिथ गायत्री पब्लिक हाई स्कूल के अध्यनरत 35 बच्चो को युवा व्यापारी और समाज सेवी प्रफुल तलेरा ने अपनी जीवन संगनी के साथ असहाय जरुरतमंद बच्चो को गर्म जर्किन वितरण किये प्रफुल तलेरा हमेशा इस क्षेत्र में सक्रीय हे इस तरह के कार्य ये प्रतिवर्ष करते हे और इस माध्यम से ये लोगो तक ये सन्देश पहुंचना चाहते हे की और भी लोग इस तरह से ऐसे जरुरतमंदो बच्चो की मदद करे और पुण्यलाभ ले इस मोके पर संस्था प्राचार्य टीटू डामोर ,राजेश डामर ,रीना डामर ,माया पांचाल ,सुरेश मौर्य ,प्रकाश गरवाल ,राकेश कटारा, सबीना मावी,पूर्व जैन , राहुल डामोर ,करण भाबोर ,कलावती भाबोर ,रमिला मैडा,मनीष भाबोर सरिता भूरिया ,आदि शिक्षणगण उपस्तिथ थे , बच्चो के इस सहयोग के लिए स्कूल संचालक लखनदास बैरागी और प्राचार्य राजेश डामर ने इस हेतु प्रफुल तलेरा का आभार माना।
Tags
jhabua