गुजरात के नारगोल से शुरू हुई चैतन्य यात्रा 20 को मेघनगर प्रवेश करेंगी | Gujarat ke nargol sw shuru hui chetany yatra 20 ko meghnagar

गुजरात के नारगोल से शुरू हुई चैतन्य यात्रा 20 को मेघनगर प्रवेश करेंगी

सहज योग परिवार में यात्रा  को लेकर भारी उत्साह

गुजरात के नारगोल से शुरू हुई चैतन्य यात्रा 20 को मेघनगर प्रवेश करेंगी

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - सहज ध्यान योग को 50 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं माताजी निर्मला देवी जी द्वारा इसकी शुरुआत 5 मई 1970 को की गई थी आज पूरे विश्व में फैल चुका है तथा 140 देशों में संचालित हो रहा है एवं  5 मई 2020 को इसके 50 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं इसी उपलक्ष में नारगोल से एक चैतन्या यात्रा निकाली जा रही है यात्रा में  श्री माताजी वाला रथ भारत भ्रमण पर निकला है यह रथ 17 जनवरी को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुका है ध्यान केंद्र के जयंत जी सिंघल ने बताया मेघनगर में  देसाई पेट्रोल पम्प के पास संचालित सहजयोग केंद्र के साधको द्वारा श्री माताजी के यात्रा प्रवेश की सुंदर तैयारियां की गई है महिला जहाँ एक तरह की साड़ियों में  बच्चे एक ड्रेस कोड में तो पुरुष भी सफ़ेद कुर्ता पजामा में सम्मलित होंगे  यह यात्रा औद्योगिक क्षेत्र से मेघनगर में प्रवेश करेंगी और नगर के मुख्य स्थानों साईं चौराहा, आजाद चौक,महावीर भवन मार्ग  से हो कर श्री विश्वकर्मा मंदिर पर आत्म साक्षात्कार एवं कुंडली जागरण का आयोजन होगा और शाम 5 बजे के लगभग यह यात्रा झाबुआ की और  प्रस्थान करेंगी जहाँ बाहर राज्यों  और जिलेभर से साधक पहुंचेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post