राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक दवाई पिलाई जाएगी
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सामुदायिक स्वा.केन्द्र गंधवानी के अन्तर्गत आज दिनाॅक 18/01/2020 को बीएमओ डाॅ पूरणसिंह और डाॅ एच.सी.आर्य के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र एवं छात्राओं की रैली का आयोजन किया गया जिसमें पल्स पोलियो अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया और नारे लगवाए गए। रैली का संचालन बीईई चेतन माधवलाल गोयल और मोहन मंडलोई के द्वारा किया गया। रैली उत्कृष्ट स्कूल से प्रारंभ कि गई और गंधवानी के मुख्य मार्गो से रैली को निकाला गया और पुनः उत्कृष्ट स्कूल पर ही रैली का समापन किया गया। रैली में एएनएम सरिता भाबर, रेशम मंडलोई, गुंजा, आदि उपस्थित थे। स्कूल के शिक्षक मालसिंह निगम, शिवराम मंडलोई और हरेसिंह सोलंकी का सहयोग रहा।
Tags
dhar-nimad