यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों की आंख, शुगर, बीपी की जांच की गई | Yatayat surksha saptah ke tahat vahan chalako ki ankh sugar bp ki janch ki

यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों की आंख, शुगर, बीपी की जांच की गई

यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों की आंख, शुगर, बीपी की जांच की गई

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - पुलिस थाना मेघनगर एरिया में शुक्रवार को मेघनगर यातायात पुलिस एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में 81 वाहन जिसमें 120 वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर शुगर व आँखों की जांच की गई। 29 वाहान चालक की आंखें थोड़ा कमजोर होने के कारण सभी को चश्मा पहनने की हिदायत दी गई।सभी वाहन चालकों को अस्वस्थ होने तक गाड़ी नहीं चलाने की हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यह कैंप जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन एवं आर आई चेतन सिह बघेल, मेघनगर थाना प्रभारी श्रीमती कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें ड्रायवर को मुफ्त में नबर के चश्में भी दिए गए है। सभी चालको को दवाइयां एवं उनकी जांच निशुल्क की गई। यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी एरिया में यातायात सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट पहनना,सीटबेल्ट बाधना,ट्रफिक नियम का पालन एवं कई याताया तसुरक्षा से संबंधित आयोजन जगह जगह पर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें यातायात मेघनगर पुलिस की आरक्षक सुश्री. मनीषा सुश्री.ललिता सुश्री रेखा सुश्री .कुसुम सहित वाहन चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पीटल के संचालक फादर पी.ए .थॉमस , डॉक्टर ईश्वर पाटीदार , डॉ जैनब आई स्पेशलिस्ट महेश आदि स्टॉप पर उपस्थित रहा।

यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों की आंख, शुगर, बीपी की जांच की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post