नगर पालिका के स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम, नपाध्यक्ष पटेल ने किया निरीक्षण | Nagar palika ke swachhta ki or badte kadam

नगर पालिका के स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम, नपाध्यक्ष पटेल ने किया निरीक्षण

नगर पालिका के स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम, नपाध्यक्ष पटेल ने किया निरीक्षण
                  
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय नपाध्यक्ष  सेना पटेल ने किया नगर की स्वच्छता को लेकर ओचक निरीक्षण। श्रीमती पटेल द्वारा साफ सफाई को लेकर दिए गए निर्देश का पालन किस हद तक हो रहा है यह जानने के लिये वह स्वयं निरीक्षण करने निकली व खंडवा बड़ोदा हाइवे स्थित शनि मंदिर के सामने व केशव नगर के सामने साफ सफाई का जायजा लिया। फतेह क्लब के सामने नाली में जमा पानी की समस्या का भी समाधान करते हुए नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया है। सफाई दल निरन्तर सफाई करते हुए रिलायंस पम्प, उमराली नाका व कालोनियों के चौराहों पर सफाई करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post