मुख्यमंत्री का पुतला दहन मामले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओर जिलाध्यक्ष सहित 16 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रदेश की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल में आदिवासी समाज के अपमान को लेकर गत मंगलवार को भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय पर विरोधस्वरूप प्रदेश मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया था। इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी दिनेशचंद्र सोलंकी ने बताया कि गत मंगलवार को भाजपा नेताओं द्वारा बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया था। जिसकी उन्होंने एसडीएम कार्यालय ओर पुलिस थाने से अनुमति नही ली थी। इसको लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराल, मंडल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, दिलीप चौहान, गिरिराज मोदी सहित 12 अन्य के खिलाफ धारा 188, 147 दर्ज कर एफआईआर दर्ज की गई है।
Tags
jhabua