सीएए ओर एनआरसी जैसे काले कानून से नागरिकों को भयभीत होने की जरूरत नही, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है - जिलाध्यक्ष पटेल | CAA or NRC jese kale kanoon jese nagriko ko bhaybhit hone ki jarurat nhi

सीएए ओर एनआरसी जैसे काले कानून से नागरिकों को भयभीत होने की जरूरत नही, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है - जिलाध्यक्ष पटेल

बोरखड़ स्थित झाड़ी वाले बाबा का उर्स हुआ सम्पन्न

सीएए ओर एनआरसी जैसे काले कानून से नागरिकों को भयभीत होने की जरूरत नही, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है - जिलाध्यक्ष पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - केंद्र की मोदी सरकार की विघटनकारी एवं तानाशाही नीतियों से देश का सामाजिक सौहार्द ओर सविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सीएए ओर एनआरसी एक ऐसा काला कानून है, जो देश हित मे नही होकर देश को विभाजित करने वाला है। मप्र सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथजी इस काले कानून को पहले ही नकार चुके है और प्रदेश में इसे हरगिज लागू नही किया जाएगा। यह देश साधु-संतों और पीर-फकीरों का देश है, देश की गंगा-जमुना तहजीब देश ही नही बल्कि  विदेश भर में जानी जाती है। एनआरसी जैसे काले कानून से नागरिको को भयभीत होने की जरूरत नही, कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। पार्टी काले कानून का सड़को पर उतरकर विरोधकर उग्र आंदोलन करेंगी। उक्त बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने स्थानीय झाड़ी वाले बाबा के उर्स के कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल, शहर काजी सैय्यद अफज़ल मियां सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के आमजन मौजूद थे। 

सीएए ओर एनआरसी जैसे काले कानून से नागरिकों को भयभीत होने की जरूरत नही, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है - जिलाध्यक्ष पटेल

*वरिष्ठजनों का किया सम्मान*

पटेल परिवार बोरखड़ द्वारा हजरत जमील शाह दातार उर्फ झाड़ी वाले बाबा के उर्स का आयोजन मंगलवार  शाम को किया गया। बाबा की दरगाह पर पटेल परिवार के सर्वश्री जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल, विधायक मुकेश पटेल ने संदल ओर चादर पेश की। पश्चात पटेल पब्लिक स्कूल मैदान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के वरिष्ठ शहर काजी सैय्यद अफजल मियां, प्रभारी काजी सैय्यद हनीफ मियां सहित अन्यो का शाल-श्रीफल ओर हार-फूल मालाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष पटेल ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा झाड़ी वाले बाबा का उर्स का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। हमारा नगर  सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। कुछ कतिपय संग़ठन भाईचारे में जहर घोलने का काम कर रहै है। मगर प्रदेश सरकार उनके मंसूबे को कामयाब होने नही देंगी। जरूरत पड़ने पर उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की आमजनता का ध्यान भटकाने के लिए नित नए हथकंडे अपना रही है। जिसको देश की जनता अच्छी तरह से समझ रही है। मोदी सरकार देश तोड़ने की बात कर रही है। झाड़ी वाले बाबा के आशीर्वाद से देश-प्रदेश ओर नगर में सामाजिक सौहार्द बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा। नपाध्यक्ष सेना पटेल ने कहा कि हमारे स्व.ससुर पूर्व विधायक वेस्ताजी पटेल का झाड़ी वाले बाबा से विशेष लगाव ओर श्रद्धा रही है। जिसका हमारा पटेल परिवार आज तक निर्वहन कर रहा है। कार्यक्रम के बाद पटेल स्कूल मैदान पर आमजनों के लिए सामूहिक प्रसादी न्याज का भव्य स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के अंचलों से हजारों की श्रद्धालुओं ने शिरकत कर लाभ उठाया। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने सम्बोधित कर पटेल परिवार के इस आयोजन की प्रशंसा कर हर्ष जताया। 

*ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर मप्र हज कमेटी जिलाध्यक्ष हाजी आरिफ बलोच, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, डॉ.एएम शेख, सानी मकरानी, राजेन्द्र टवली, दिलीप पटेल, सुरेश सारडा, खुर्शीद दिवान, शाबीर बाबा, चीतल पंवार, हाजी मेहबूब कुरेशी, हाजी मोहम्मद फ्रुटवाला, गोलू पटेल, लईक भाई, ईसामुद्दीन कांट्रेक्टर, पटवारी साहब,अमान पठान, गुजू बाबा, ईकबाल मदनी, ईल्यास हुसैन, शाबीर शेख, ईरफान मंसूरी, परवेज कुरेशी, सलाउद्दीन नवाबी, एजाज मदनी, ईमरान शाह, शाकिर अली, जावेद मकरानी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय सहित अन्य समाज के आमजन  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शायर सिराज तन्हा ने किया एवं आभार अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अजहर चंदेरी ने माना। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News