पटेल परिवार के तत्वाधान मे झाडी वाले बाबा के उर्स का आयोजन 14 को | Patel parivar ke tatvadhan main jhadi wale baba ke urs

पटेल परिवार के तत्वाधान मे झाडी वाले बाबा के उर्स का आयोजन 14 को
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रर्तिवर्षानुसार इस बार भी स्थानिय पटेल परिवार बोरखड द्धारा बोरखड स्थित हजरत जमील शाह उर्फ झाडी वाले बाबा का उर्स मुबारक 14 जनवरी मंगलवार को धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बोरखड पटेल परिवार के जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया की इस दौरान पटेल परिवार द्वारा मंगलवार चार बजे बाबा की दरगाह पर संदल ओर चादर पेश किया जाएगा। शाम को पटेल पब्लिक स्कुल मेदान पर मुस्लिम समाजजनो एवं आमजनो के लिए सामुहिक प्रसादी (न्याज) का भी आयोजन किया गया है। इस दोरान पटेल परिवार द्वारा मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान भी किया जाएगा। पटेल परिवार के सर्वश्री जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, विधायक मुकेश पटेल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, दिलीप पटेल, अर्जुन पटेल, विरेंद्र पटेल, गोलु पटेल, पुष्पराज पटेल आदि ने नगर एवं आसपास अंचलो के मुस्लिम समाजजनो एवं आमजनो से बाबा के उर्स मे शिरकत कर सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post