सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो की बैठक रखी गई | Samudayik swasthya kendra main puls poliyo ki bethak

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो की बैठक रखी गई

समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो की बैठक रखी गई

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में AWW कार्यकर्ताओ और सुपरवाइजर की पल्स पोलियो की बैठक रखी गयी थी, सभी को पल्स पोलियो अभियान के बारे में विस्तृत बताया गया।

समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो की बैठक रखी गई

बाल संरक्षण सप्ताह के अन्तरगत रैली का आयोजन भी किया गया। बैठक को जिला स्वास्थय अधिकारी  डॉ ठाकुर सर, बीएमओ डॉ पूरनसिंह सर, डॉ आर्य सर, शकुंतला बामनिया मेंडम, बीईई चेतन माधवलाल गोयल ने सम्बोधित किया। बैठक मे बीपीएम रणछोड डावर, हेमसिह मालविया,कालूसिंह जर्मन, भारत मुवेल, अनीता राठोर,अशोक पंवार, महिला एवम बाल विकास विभाग की समस्त सुपरवाइजर उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post