चतुर्थ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जनवरी को | chaturth akhil bhartiya kavi sammelan 12 january ko

चतुर्थ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जनवरी को

चतुर्थ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जनवरी को

रंभापुर (हितेंद्र खतेडिया) - स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) रंभापुर में हर्षोल्लास से मनाई जावेगी। उक्त अवसर पर काव्य चेतना जागृत करने हेतु आयोजित विराट चर्तुथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी 2020 को श्री राम मंदिर प्रांगण में रखा गया है।

हास्य व्यंग्य व देश भक्ति के साथ सजेगी गीतों की महक

कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र बरमंडलिया व पंकज राका ने बताया कि ग्राम मित्र मंडल व पत्रकार संघ इकाई रंभापुर के तत्वाधान में चर्तुथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रदेश सहित देश के ख्याति प्राप्त कवि हास्य व्यंग्य, देश भक्ति, श्रृंगार रस व गीत गजल मुक्त हो हास्य क्षमिकाओं से काव्य प्रेमियों को रसास्वादित करेंगे। उक्त कवि सम्मेलन में संचालक श्याय सुंदर पालोड (इंदौर) व सूत्रधार निसार पठान रंभापुरी के नेतृत्व मे वीर रस के ख्याति प्राप्त कवि नरेन्द्र ठाकुर (राजगढ़), वाॅह.. वाॅह.. क्या बात है फेम सब टीवी कलाकार मुजज्बर मालेगांवी (मुम्बई), गीतों की मलिका टी वी अदाकारा सोनल जैन (सूरत), हास्य धमाका धीरज शर्मा (नालछा), श्रंगार रस की विश्वसनीय कवित्री शोभना ऋतु (जयपुर), गजलों की बेहतरीन शायरी मैहर माही (बांसवाड़ा), हास्य पैरोडी कार जगदीश गुर्जर (मेहसाणा) व कार्यक्रम का संचालन मोनिका कंनुगो एंकर (इंदौर) आदि सारी रात कविता पाठ करेंगे आयोजन को लेकर ग्राम सहित क्षेत्र में उत्साह का माहौल है तैयारियां अंतिम चरण में है उक्त कवि सम्मेलन में आमंत्रित अतिथियों के जिले के वरिष्ठ पत्रकार गण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे एवं जिले में युवा दिवस पर यह अनूठा आयोजन है होल्डिंग्स पेंपलेट लगाए जा रहे हैं रंभापुर अंचल सहित गुजरात के दाहोद ,टांडा राजस्थान के बागीदौरा आदि शहरों के काव्य प्रेमियों में भी उत्साह है आयोजन समिति से जुड़े अध्यक्ष अभय जैन उपाध्यक्ष दशरथ कट्ठा कोषाध्यक्ष हितेश खतेडिया सहित ग्राम मित्र मंडल में डाक्टर बसंत सिंह खतेडिया, नवल सिंह नायक, भारत सिंह सांकला, राजमल पडियार, मुकेश कटारा, कमलेश दातला, प्रवीण कठोटा सरपंच बाबू गनावा, जेपी पंचाल, सुरेन्द्र पडवाल, ब्रजेश हाड़ा, अब्दुल कादर खान आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News