मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर मिलन समारोह आयोजित
झाबुआ (अली अगर बोहरा) - झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राणापुर में मध्य प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम मैं क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं सरपंच गणों तड़वी यो ने अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार का 1 वर्ष बेमिसाल साबित हुआ इस अवधि में सरकार ने अपने वचन पत्र के बिंदुओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ अमलीजामा पहनाया उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने करनी और कथनी में भेद नहीं रखाचुनाव से पूर्व प्रदेश की जनता को दिए गए वचनों की पूर्ति की दृष्टि से 1 वर्ष का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है इस अवधि में खासतौर से बिजली की सुविधाओं विवाह योजना में मिलने वाली राशि की बढ़ोतरी के साथ किसान कल्याण और कृषि विकास शिक्षा स्वास्थ्य महिला युवा स्वाभिमान नगरी विकास ग्रामीण विकास से संबंधित वचनों को पूरा किया उन्होंने कहा कि विरासत में खाली खजाना मिलने के बावजूद भीकमला सरकार ने चुनौतियों को स्वीकार कर किस किसान कर्ज माफी जैसे कार्य को भी अंजाम दिया वही आज पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है
कार्यक्रम मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी संबोधित करते हुए कहा उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद स्वरुप मतदान कर भूरिया जी को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाई उसके लिए सभी को साधुवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रति भूरिया जी एवं समस्त कांग्रेस जन कृत्त संकल्पित है वही 4 जनवरी को आयोजित बैठक मैं स्वयं मुख्यमंत्री ने झाबुआ क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि मेरे आगमन उपरांत जो भी समस्याओं को लेकर परिपत्र मुझे प्राप्त हुए हैं प्रत्येक समस्या के निराकरण शीघ्र किए जाएंगे
कार्यक्रम मेंआए ग्रामीणों कांग्रेसजनों को जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया पेटलावद विधायक वाल सिंह मेडा पूर्व विधायक जेवियर मेडा विधायक प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर कान्हा गुड़िया प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव आशीष भुरिय निहाल सिंह पडियार मथियास भूरिया चंदूलाल पढ़ियार ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेशन सरपंच तड़वी कार्य कर्ता गण उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल सुरेश समीर मनोहर लाल भंडारी हरिओम दवे प्रवक्ता आचार्य नामदेव देवल सिंह परमार मार्था डामोर मयंक राठी दिनेश गा हरी दरियाव सिंह मेडा, दिलीप सिंह भूरिया बबलू कटारा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर ने किया आभार प्रकट चंदूलाल पडियार ने किया।
Tags
jhabua