यूवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा के द्वारा तुलसी पूजन एवं आरती का कार्यक्रम रखा गया
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - दिनांक 25 दिसंबर 2019 को युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा के द्वारा तुलसी पूजन तुलसी आरती एवं तुलसी संवाद का कार्यक्रम रखा गया था, कार्यक्रम में गढ़वाल समाज के उपस्थित बंधुओं के माध्यम से तुलसी पूजन का कार्यक्रम के दौरान तुलसी आरती की गई। तुलसी पूजन कार्यक्रम के पश्चात गढ़वाली भाषा प्रचार प्रसार समिति की बैठक में समिति ने गढ़वाली भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष 2020 में विभिन्न कार्यक्रम करवाने के लिए अपनी कार्ययोजना तैयार की। भाषा के प्रचार प्रसार समिति की बैठक के तुरंत पश्चात युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा की आवश्यक बैठक रखी गयी। बैठक में उपस्थित युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने 8 दिसम्बर 2019 को सम्पन्न युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए आय तथा व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर समीक्षा की। 8 दिसंबर को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए युवा प्रकोष्ठ के द्वारा एक पत्रिका स्मारिका के रूप में निकालने का विचार रखा गया। "अथ श्री गढ़वाल सम्मेलन कथा" नाम से यह स्मारिका 28 फरवरी 2020 को महासभा द्वारा आयोजित गढ़वाल स्थापना दिवस के हीरक जयंती कार्यक्रम में विमोचित की जाएगी। गढ़वाली भाषा प्रचार प्रसार समिति के माध्यम से इस स्मारिका के लिए स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में भी निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में डीजे राहुल शिववंशी नागपुर द्वारा रीमिक्स किये गए गाने, तै और मैं गढेवाल ना का रीमिक्स वर्जन विमोचन किया गया।
युवा प्रकोष्ठ के द्वारा फरवरी 2019 के प्रथम सप्ताह में आयोजित गढ़वाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम 2 फरवरी 2019 को भरवेली में आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में गढ़वाल समाज के माध्यम से 101 यूनिट रक्तदान की योजना तैयार की गई कार्यक्रम को संचालित करने के लिए नितिन ब्रम्हे ललित ब्रम्हे रंजीत बंशपाल रंजीत गोयल जी की टीम को कार्यक्रम के संचालन कर्ता का दायित्व सौंपा गया साथ ही कार्यक्रम का प्रभारी प्रशांत नागेश्वर एवं गौतम ब्रम्हे को संयुक्त रूप से बनाया गया है। मंडल अध्यक्ष माननीय प्रदीप सिंह खरे जी, भरवेली गढ़वाल समाज से उपस्थित रामकिशोर वराड़े जी, महादेव वराड़े जी, मुकुंद वंशपाल जी, गिरिज प्रसाद ब्रम्हे जी, पुरुषोत्तम पांडव जी, श्रीमती संगीता बेल जी, श्रीमती यशोदा पांडव जी , श्रीमती सोलंकी जी , श्रीमती रजनी धनेश जी, श्रीमती प्रिया वराड़कर जी, श्रीमती लता बहेर जी, श्री कुलदीप परिमल जी, श्री ललित ब्रम्हे जी, श्री नितिन ब्रम्हे जी, श्री रंजीत गोयल जी, श्री रणजीत बंशपाल जी श्री किशोर दिन्नेवार जी, श्री प्रशांत नागेश्वर जी, श्री गौतम ब्रम्हे जी, श्री शैलेंद्र वराड़े जी श्रीमती वंदना भाभी जी, इत्यादि बन्धु उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad