कम्पनी के कर्मचारीयो की हठधर्मिता | Company ke karmachariyon ki hatdharmita

कम्पनी के कर्मचारीयो की हठधर्मिता


थांदला (सादाब खान) - थांदला - लिमडी मार्ग अपने निर्माण के समय से ही चर्चा मे है । घटिया निर्माण के चलते गड्ढे मे मार्ग या मार्ग मे गड्ढे पता ही नही चलता है । फिर भी उक्त मार्ग पर टोल टैक्स वसूली चालू है । मरम्मत कार्य के चलते निर्माण व रख रखाव करने वाली गंगोत्री टोल वे प्रा लि कम्पनी के द्वारा इसी मार्ग पर ग्राम  हरिनगर मे स्थित एक निजी विद्यालय वैष्णव विद्यापीठ के प्रवेश गेट पर गिट्टी का ढेर लगा दिया गया है । उक्त विद्यालय के प्राचार्य द्वारा गंगोत्री टोल वे प्रा लि कम्पनी के परवलिया स्थित टोल प्लाजा के आफिस पर तीन -चार बार सूचना देने पर भी उक्त गिट्टी हटाई नही गई है । ये कम्पनी के कर्मचारीयो की हठधर्मिता ही है । इससे विद्यालय मे बच्चो को आने जाने मे समस्या आ रही है । आशा है कि प्रशासन इस  पर संज्ञान लेते हुए कम्पनी के इस तानाशाही पूर्ण रवैये पर कार्यवाही कर उक्त गिट्टी को हटाने हेतु निर्देशित करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post