पिकअप में गोवंश ले जा रहे थे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के बाहरी छोर पर स्थित खलघाट टोल प्लाजा पर नगर के ही रहने वाले अश्विन उर्फ मोनू दवे ने बीती रात एक पिक अप में ले जा रहे क्रूरता पूर्वक 8 गोवंश को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया प्राप्त जानकारी के अनुसार दवे ने बताया कि देर रात हाट बाजार से महाराष्ट्र की ओर गोवंश के परिवहन की जानकारी मिली जिस पर दवे एवं उनके साथियों ने पिकअप क्रमांक एमपी 09 gf 1095 को रोक जिसमें 8 क्रूरता पूर्वक केडे भरे हुए थे बाद में थाने पर लाकर वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया मौके से चालक महेंद्र फरार हो गया तथा पिकअप में बैठे अनिल पिता श्रवण को गिरफ्तार किया पुलिस ने मध्य प्रदेश पशु क्रूरता की धाराओं में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Tags
dhar-nimad