टीआई द्वारा पत्रकार के साथ किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर पत्रकारों ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
पेटलावद (मनीष कुमट) - पत्रकार के साथ टीआई द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर तहसील पत्रकार संघ, जिला युवा पत्रकार संघ, एवं भारतीय पत्रकार संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सोपकर टीआई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
पेटलावद नगर में चल रही अतिक्रमण मुहिम के दौरान थाना प्रभारी दिनेश शर्मा द्वारा पत्रिका अखबार के पत्रकार गोपाल राठौड़ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपमानित किया था। जिसको लेकर पत्रकारो में रोष व्याप्त है। और तमाम पत्रकार संगठनो के बैनर तले पत्रकारों ने एसडीएम एमएल मालवीय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोंपा है, वही मांग की है कि आगे से पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना ना हो जिसको लेकर उचित कार्यवाही की जाए।
इस दौरान भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्य्क्ष मनोज पुरोहित, तहसील पत्रकार संघ अध्य्क्ष मोहन पडियार, युवा जिला अध्य्क्ष लोकेंद्र परिहार, aij जिला उपाध्यक्ष नीलेश सोनी, राकेश गहलोत, मुकेश सिसौदिया, नीलेश सिंह कुशवाह, सुनील खोड़े, ओपी मालवीय, रमेश सोलंकी, चंदू राठौड़, तन्मय चतुर्वेदी, हरीश राठौड़, कुशल राठौड़, जितेश विश्वकर्मा, प्रकाश पडियार, संजयपी लोढ़ा, संजय वैरागी, आदि उपस्थित रहे।
Tags
jhabua