'वेस्ट इज दी बेस्ट' को किया सेंट अर्नोलड स्कूल के बच्चों ने किया साकार | West is tha best ko kiya saint Arnold school ke bachcho ne kiya sakar

'वेस्ट इज दी बेस्ट' को किया सेंट अर्नोलड स्कूल के बच्चों ने किया साकार

अनुउपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने की कला बच्चों को सिखाना हमारा मुख्य उद्देश्य - फादर एंडरू 

'वेस्ट इज दी बेस्ट' को किया सेंट अर्नोलड स्कूल के बच्चों ने किया साकार

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - देनिक उपयोगी जीवन में काम आने वाली वस्तुओं का जब हम उपयोग कर के कचरे के ढेर में फेक देते है उन्ही वस्तुओं से कई आकर्षक माडल बना कर सेंट अर्नोलड स्कूल के बच्चों ने समाज ओर नगर को उपयोगिता की सीख दी जहा वेस्ट प्लास्टिक से बनी हुई माडल अक्रतीया भी मन को छू गई स्कूल प्रिंसिपल फ़ादर एंडरू की प्रेरणा ओर अपने अपने पालकों की मदद से एल. के. जी के बच्चों ने सुंदर कलाकृतिया बनाई जिसकी प्रदर्शनी स्कूल में लगाई गई 


जिसका उद्घाटन मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर, फादर जीराफ ने किया ओर साथ हिंदी कवि निशार पठान, फादर एंडरू, सिस्टर अभया, स्कूल स्टाफ़ सहित मीडिया मित्र की उपस्थिति रही विकास डावर ने बच्चों द्वारा बनाये गये माडल को निहारा ओर अभिभूत होकर स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी सराहना करते हुए नगर में स्वछता पर इस प्रदर्शनी को नगर के लिये आईड़ीयल बताया ईस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

'वेस्ट इज दी बेस्ट' को किया सेंट अर्नोलड स्कूल के बच्चों ने किया साकार

Post a Comment

Previous Post Next Post