21 दिसंबर को आयोजित होगा द्वितीय जेपीएल 2 प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
तैयारियां जोरों पर जेपीएल 2 टूर्नामेंट के खिलाड़ियों में उत्साह
झकनावदा (राकेश लछेटा) - 21 दिसंबर को श्री नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में द्वितीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (झकनावदा प्रीमियर लीग) आयोजित होगा। उक्त आयोजन में प्रथम पुरस्कार जितेंद्र मेडा (सहायक सचिव) द्वारा 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार आसिफ खान (इंडियन केबल) की ओर से 2100 रुपये तृतीय पुरस्कार राजेश ( सांसद प्रतिनिधि) 1500 रुपये व चतुर्थ से पुरस्कार जितेंद्र राठौर (विधायक प्रतिनिधि) की और से 1100 रुपये विजेताओं को दिए जाएंगे। उक्त आयोजन में कुल आठ टीमें मैदान में रहेगी जिनके टीम ऑनर बन्ना के स्टार्स राजेश कांसवा, माही स्पोर्ट्स जितेन भैया, पटेल इलेवन नारायण पटेल, बोराना के जांबाज प्रदीप बोराना, हारे का सहारा विकास जोशी, जेसीबी किंग एफसी माली, दादा केसरिया नाथ के दीवाने अंकित कोटड़िया, लगान टीम के अनार गौरव अग्रवाल रहेंगे। उक्त संपूर्ण आयोजन में गोलू, आर्यन मिस्त्री, धीरज चोयल ,शुभम कोटडिया, श्रेयांश वोहरा, कुणाल कांसवा, देव सोनी(भानेज), ऋषि कोटडिया, जीवन बैरागी, विक्की टेलर ,हरीश मकवाना, विकास राठौड़ ,विकास जोशी, ठाकुर पृथ्वीराज राव ,गोकुल राठौड़, घनश्याम निम्बोलीया का रहेगा। उक्त आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों पर है ,समस्त खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री नवदुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक समिति ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट छात्रावास ग्राउंड में आयोजित होगा जोकि शाम को 6 बजे से शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा।
Tags
jhabua