विधायक निधि से डेढ़ लाख की राशि स्मार्ट क्लास के लिये मिली | Vidhayak nidhi se ded lakh ki rashi smart class ke liye mili

विधायक निधि से डेढ़ लाख की राशि स्मार्ट क्लास के लिये मिली 

सौसंर विधायक ने पोजेक्टर का किया शुभारंभ


बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - बोरगाव - सौसंर विधायक विजय चौरे ने आज लालबहादुर शासकीय स्कूल बोरगाव मे पहुंच कर आपनी निधि से डेढ़ लाख रुपए देकर स्कूल बच्चों के लिये पोजेक्टर का शुभारंभ की कार्यक्रम के अध्यक्षा रामभाऊ जूनचरे ने की स्मार्ट क्लास हाई स्कूल व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान हो इस वास्ते दिया गया, मुख्य रुप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री आर.एम.पत्रिकर,ग्राम पंचायत सरपंच - चंम्पाबाई परिहार,उपसरपंच-गयाप्रसाद सोनी पूर्व जनपद सदस्य श्रीपत दातारकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य उमाजी चिपड़े  समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post