ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध रेत से भरे फिर पकड़े पुलिस में तीन डंपर
छिंदवाड़ा (चेतन साहू) - जिला के सौसर तहसील के ग्राम सावंगा में अवैध रेत का सिलसिला लगातार जारी है,, यहां पंचायत को रेत की परिवाहन की अनुमति प्रदान तो कर दी गई है, लेकिन इसके पीछे भी कई दिग्गज नेता लिप्त है, वही सांवगा के ग्रामीण भी खासे नाराज है, जब रात में चुपके से जेसीबी मशीन नदी में उतरती है ,तो ग्रामीण छिंदवाड़ा जिला के अधिकारियों को सीधे मोबाइल से बात करते है और अधिकारियों के आते तक ग्रामीण खुद निगरानी करते है, रात्रि में 3 डंपर पकड़ाए जिसमें ओवरलोड रेत भरकर जा रही थी, कन्हान नदी से जिन्हें लोधीखेडा थाना के पुलिस सहायता केंद्र रेमंड चौक पर जप्त कर रखा गया।
Tags
chhindwada