वन माफिया परमानंद जयसवाल पर हुई कार्यवाही | Van mafiya parmanand jaiswal pr hui karyawahi

वन माफिया परमानंद जयसवाल पर हुई कार्यवाही

वन माफिया परमानंद जयसवाल पर हुई कार्यवाही

सिवनी (संतोष जैन) - सिवनी जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय संगठित माफिया क्षेत्र के विरूद्व ठोस एवं समुचित कार्यवाही हेतु गठित माफिया दमन दल को सूचना प्राप्त होने पर कटंगी रोड आधुनिक कॉलोनी निवासी वन माफिया परमानंद जायसवाल के घर में अवैध वनोपज एवं अन्य सामग्री की सूचना प्राप्त होने पर सर्चवारंट के साथ वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल द्वारा तलाशी ली गई। परमानंद जायसवाल वर्तमान में जेल में होने के कारण उनके पुत्र एवं उनके भाई को सर्चवारंट तामील करवाया जाकर सहमति उपरांत मकान के अंदर एवं बाहर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 04 नग काले हिरण के सींग, 04 नग सांभर सींग के टुकडे, 03 नग कुछआ की खोपडी एवं 02 नग हाथ आरे अवैध रूप से पाये जाने के कारण जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 37362/13 अपराधी परमानंद जायसवाल वन माफिया के विरूद्व दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post