झाबुआ में भी दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा, सभी मंदिरों के पट रहे बंद
झाबुआ (मनीष कुमट) - 26 दिसंबर को वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगा। इस दौरान सूर्यग्रहण का नजारा पूर देष सहित झाबुआ में भी दिखाई दिया। शहर में मंदिरों के पट सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहे।
जानकारी देते हुए युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास ने बताया कि इस वर्ष दो बार सूर्य ग्रहण हुए है। पहला 5 और 6 जनवरी की रात को भारत में लगा था, जो अदृष्य रहा। पुनः 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 1 मिनिट पर सूर्य ग्रहण लगा। इस दृष्य को झाबुआ के राजवाड़ा से युवा रविराजसिंह राठौर ने मोबाईल फोन पर कैमरे में लिया। इस दौरान सूर्यदेव कंकण के रूप में दिखाई दिए। ज्योतिषाचार्य पं. व्यास के अनुसार झाबुआ में सूर्य ग्रहण का असर सुबह 8 बजकर 1 मिनिट से 10 बजकर 58 मिनिट तक रहा।
दोपहर 1 बजकर 36 मिनिट तक रहा प्रभाव
कई लोगों ने सूर्यग्रहण का नजारा चष्मों, दूरबीन से भी देखा। दोपहर 1 बजकर 36 मिनिट तक ग्रहण प्रभावषाली रहा। शहर के मंदिरों के पट 25 दिसंबर रात्रि 8 बजे से 26 दिसंबर को दोपहर करीब 11.30 बजे तक बंद रहे। पं. प्रदीप भट्ट ने बताया कि शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर एवं राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर के पट्ट भी ग्रहण के दौरान बंद रखे गए।
Tags
jhabua