उपभोक्ता अपने अधिकारो के प्रति जागरुक रहे - विधायक वीरसिंह भूरिया | Upbhokta apne adhikaro ke prati jagruk rhe

उपभोक्ता अपने अधिकारो के प्रति जागरुक रहे - विधायक वीरसिंह भूरिया

उपभोक्ता अपने अधिकारो के प्रति जागरुक रहे - विधायक वीरसिंह भूरिया

थांदला (कादर शेख) - खाद्य सामग्री मे मिलावट न हो आम उपभोक्ताओ को अपने प्रदत अधिकारो के लिए जाग्रत होना होगा प्रदेश सरकार ने मिलावट खोरो पर कठोर कार्यवाही रासुका के तहत की है उक्त उदगार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला खाद्य नागरिक आपूति व उपभोक्ता विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरिय शिविर मे विपणन संस्था के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए विधायक विरसींह भ्ूरिया ने कहे उन्होने नागरिको से सामान खरीदने से पहले उसे परखने कि बात कही विधायक ने कियोष्क सेंटरो कि लगातार शिकायतो पर कियोष्क सेटर पर सिसिटीवी केमरे लगाने व उसके बाद भी गडबडी करने पर अधिकारीयो से कियोष्क सेंटर बंद करने कि बाद कही ।

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने उपभोक्ताओ के हक हेतु शिक्षित बनाने की बात कही । राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के सदस्य क्रष्णपाल सिह ने फोरम के अधिकारो कि जानकारी व दुकानदार द्रारा गलत सामान देने पर फोरम द्रारा सजा का प्रावधान बता कर उपभोक्ताओ का जाग्रत किया विषेश अतिथी समाज सेवी नगीन शाहजी व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल थे। खा़द्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा व नाप तोल निरीक्षक कपिल कदम ने भी उपभोक्ता अधिकारो कि जानकारी दी । स्वागत भाषण सुरेश कुमार तोमर ने व आभार खाद्य अधिकारी एम के त्यागी ने माना। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकरी जे एस बघेल नागरीक आपूर्ति के सागर पात्रा विपणन संस्था प्रबंधक बी एल पाटीदार, कपिल साहू, चन्दु प्रेमी, मनोज उपाध्याय, सुधीर शर्मा, सरपंच रालु वसुनिया, उध्धा डामोर, जयसिह वसुनिया, जितेन्द्र धामन, विरेन्द्र चोहान, जगदीश वर्मा, दिनेश बेरागी, मनीष अहिरवार सहित बडी सख्या मे उपभोक्ता मोजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post