पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले इंजीनियर का स्वागत किया
थांदला (कादर शेख) - पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से पूरे भारत में भ्रमण कर रहे इंजीनियर थांदला पहुंचे। नगर आगमन पर नगर के पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवियों द्वारा अरुण मित्तल का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया । स्थानीय श्री हनुमान बावड़ी मंदिर पर एकत्रित नगर वासियों को संबोधित करते हुए अरुण मित्तल ने बताया कि वेब पर्यावरण संरक्षण की ओर आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 माह पूर्व कश्मीर से अपनी पैदल यात्रा को प्रारंभ कर चुके हैं । अब तक वे 3 माह की यात्रा में कुछ 2300 किलोमीटर से अधिक का भ्रमण कर चुके हैं।
यात्रा के दौरान मिलने वाले लोगों को वह पौधारोपण करने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हैं वह स्वयं भी कई स्थानों पर पौधारोपण कर चुके हैं व मिलने वाले जनों से भी करवाते हैं । हाथ में तिरंगा लिए हुए अरुण मित्तल पूरे भारत का भ्रमण करेंगे वह दिसंबर 2020 तक पर्यावरण संरक्षण संदेश की इस यात्रा को पूर्ण करेंगे । अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश भट्ट, राजू धनक, जितेंद्र धामन, सांवरिया सोलंकी, हनुमान बावड़ी मंदिर के पुजारी गण , नगर विकास समिति के रितेश गुप्ता, ऋषि भट्ट,निलेश गढ़वाल सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।
Tags
jhabua