पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले इंजीनियर का स्वागत किया | Paryawaran sanrakshan ka sandesh dene wale engineer ka swagat kiya

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले इंजीनियर का स्वागत किया

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले इंजीनयर का स्वागत किया

थांदला (कादर शेख) - पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से पूरे भारत में भ्रमण कर रहे इंजीनियर थांदला पहुंचे। नगर आगमन पर नगर के पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवियों द्वारा अरुण मित्तल का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया । स्थानीय श्री हनुमान बावड़ी मंदिर पर एकत्रित नगर वासियों को संबोधित करते हुए अरुण मित्तल ने बताया कि वेब पर्यावरण संरक्षण की ओर आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 माह पूर्व कश्मीर से अपनी पैदल यात्रा को प्रारंभ कर चुके हैं । अब तक वे 3 माह की यात्रा में कुछ 2300 किलोमीटर से अधिक का भ्रमण कर चुके हैं।

यात्रा के दौरान मिलने वाले लोगों को वह पौधारोपण करने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हैं वह स्वयं भी कई स्थानों पर पौधारोपण कर चुके हैं व मिलने वाले जनों से भी करवाते हैं । हाथ में तिरंगा लिए हुए अरुण मित्तल पूरे भारत का भ्रमण करेंगे वह दिसंबर 2020 तक पर्यावरण संरक्षण संदेश की इस यात्रा को पूर्ण करेंगे । अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश भट्ट, राजू धनक, जितेंद्र धामन, सांवरिया सोलंकी, हनुमान बावड़ी मंदिर के पुजारी गण , नगर विकास समिति के रितेश गुप्ता, ऋषि भट्ट,निलेश गढ़वाल सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post