टू व्हीलर को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी बस
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम बिजौरी के पास जबलपुर से धूमा जा रही बस टू व्हीलर को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी, बस में करीबन 40 से 50 लोग बैठे हुए थे करीबन आधा घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस ओर पुलिस, बस चालक हुआ मौके से फरार बस में बैठे दर्जनों लोग बताये जा रहे है घायल, चरगवां थाना से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा।