हज़रत मौलाना गियासुदीन सरकार का उर्स मनाया गया
धार - अरिठेपिर पर हजरत मौलाना गियासुदीन सरकार का उर्स अरिठेपिर कमिटी की जानिब से मनाया गया युवा समाज सेवी वसीम काकर के घर से चादर का जुलुस निकाला गया चादर में सामिल होने वाले महमाने खुसीसी सूफी नजर अली बाबा, भुत पूर्व सेनिक सय्यद हसीब रेहमान, हाजी अब्दुल गफफर , सलीम पहलवान, धार महराज श्री हेमन्त पवार साहब, वार्ड के पर्साद मोहदय रवि मेहता जी, आज़म राही, अनवर भाई वेल्डर, समसेर बाबा, लियकत भाई, समीर, फरीद भाई, इमरान भाई आदि युवाओ ने बड़ी संख्या में सामिल हुवे, चादर हजरत गियासुदीन सरकर में पेश की गयी फातिहा के बाद लंगर का भी एहतमाम कमिटी की जानिब से किया गया सरकर में चादर पेश कर देश की खुशहाली और भाईचारे के लिए भी दुवा मांगी गयी उक्त आयोजन की जानकारी वासिम काकर द्वारा दी गयी।