महिलाओ पर अत्याचार बन्द करो नारों के साथ निकाला जुलूस | Mahilao pr atyachar band karo naro ke sath nikala julus

महिलाओ पर अत्याचार बन्द करो नारों के साथ निकाला जुलूस

महिलाओ पर अत्याचार बन्द करो नारों के साथ निकाला जुलूस

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - देश में निरंतर बढ़ रही रेप की घटनाओं के विरोध में  पीथमपुर में कैंडल मार्च निकाला एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, 9 दिसंबर सोमवार को शाम 7 बजे पीथमपुर में भीम आर्मी(सेना),मातोश्री रमाबाई संगठन, वाल्मीकि महापंचायत,जयस संगठन, गोंडवाना समाज,रविदास समाज,  महार समाज एवं आई फ्रेंड्स कंप्यूटर सेंटर के  छात्र छात्राओं के सहयोग से एवं विभिन्न संगठनों के समाज सेवियो की उपस्थिति में न्यू जीनियस स्कूल से पुलिस थाना तक पीथमपुर में  केंडल मार्च निकाला गया ।

महिलाओ पर अत्याचार बन्द करो नारों के साथ निकाला जुलूस

ये केंडल मार्च वरिष्ठ समाज सेवी एवं भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक डॉ. हेमन्त हिरोले के मार्गदर्शन में निकाला गया।

जिसमे छात्र छात्राओ में देश मे हो  रहे महिलाओ पर कुकृत्यों के प्रति आक्रोश देखने को मिला ।

विशेष कर इस केंडल मार्च में छात्राए चिल्ला चिल्ला कर आरोपियों को फांसी दो , फांसी दो के नारे लगा रही थी।

डॉ. हेमन्त हिरोले जी ने पुलिस अधिकारी को देश के महामहिम  राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा एवं कहाँ की देश मे हर बलात्कारी को चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो उसे फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए।

हमारे देश और राज्य की सरकारों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए हर जुर्म की सजा कानून के दायरे में रह कर जल्द से जल्द दे देना चाहिए।

महिलाओ पर अत्याचार बन्द करो नारों के साथ निकाला जुलूस

इस अवसर पर पीथमपुर से हर जाति , वर्ग एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे , जिसमे रघुवंशी समाज से दिलीप रघुवंशी,आई फ्रेंड कम्प्यूटर के संचालक-धर्मेंद्र नागर संजय सिंह चौहान ,मनोज निम्बालकर ,सुरेंद्र ढोके, जितेंद्र पारोतिया, राजेन्द्र पंडित , देवानंद कातरकर, राजू मेहरा, दिनेश जामरे, विवेक बाली,अविनाश सोनवाने, गोविंद चौधरी, नितेश रावल,अजय हंस , अजय निनामा , कृष्णा चौहान , सुनील परमार, अनिल खरते ,गजानंद बारसकर, मनोज साकेत, ओर समस्त आई फ्रेंड्स कंप्यूटर की छात्र छात्राए आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post