ठंड में इजाफा होते ही हरी भरी सब्जियों की आवक बढ़ी | Thand main ijafa hote hi hari bhari sabjiyo ki awak badi

ठंड में इजाफा होते ही हरी भरी सब्जियों की आवक बढ़ी

ठंड में इजाफा होते ही हरी भरी सब्जियों की आवक बढ़ी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - ठंड की शुरूआत होते ही बाजारों में अब अन्य  छेत्र से सब्जी की अधिक मात्रा में आवक होने से सब्जियों के दामों में कमी आई है।  40 रुपये किलो की दर पर बिक रहे टमाटर 20रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। मटर की आवक भरपूर होने के कारण बड़े दाने की मटर 80 रुपये किलो की दर पर बिक रही जो अब 30 बिक रही है थीसब्जियों में आवक बढ़ते ही शहर के मुख्य बाजार में ग्राहकों की आवाजाही में वृद्धि होते ही गृहिणियों की रसोई में पहले जैसा स्वाद भोजन में प्राप्त करने का सौभाग्य शहर के लोगों को मिल रहा है सिर्फ प्याज के भाव में कमी नहीं हो रही स्वादिष्ट हरी मटर की मंडी में आवक बढ़ गई है सभी दूर आवक बढ़ने से भाव निरंतर कम होते जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post