ठंड के बढ़ते ही गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। इस बार अच्छी ठंड की संभावना को देखते हुए दुकानदारों ने पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर रखा है।
दीपावली के साथ ठंड की शुरूआत हो गई है। जिससे दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, जर्सी, कोट, मोफलर, टोपी, दस्ताना, गर्म इनर वियर आ गया है। आमजन जहां दुकानों से खरीदारी कर रहा है वही मध्यम वर्गीय व अमीर तबका ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी कर रहा है। सुबह जहां लोग हाफ स्वेटर व जर्सी पहनकर निकल रहा है वही रात में फुल स्वेटर व जर्सी की आवश्यकता पड़ने लग गयी है। इसके अलावा मार्केट में फुटपाथ पर भी नए व्यवसायी आ जाते है जो बाजार की अपेक्षा कम दाम में माल बेचते हैं। उनके द्वारा गर्म कपड़ों की बाजार फरवरी माह तक लगाई जाती है। यहां आकर्षक रंग के गर्म कपड़े ग्राहकों को खूब भा रहे है। यहां खरीदारों की भी भीड़ हो रही है
गर्म कपड़े खरीदने वाले लोगो ने कहा कि हल्की ठंड को देखते हुए अभी हाफ स्वेटर ही लिया है। अभी बाद में जर्सी की खरीदारी करेंगे।
Tags
dhar-nimad