थाना प्रभारी ने कहा व्यापारी सहयोग करेंगे तो लगेगा अपराधों पर अंकुश | Thana prabhari ne kaha vyapari sahyog karenge to lagega apradho pr ankush

थाना प्रभारी ने कहा व्यापारी सहयोग करेंगे तो लगेगा अपराधों पर अंकुश

घर के बाहर भी लगाए कैमरा

थाना प्रभारी ने कहा व्यापारी सहयोग करेंगे तो लगेगा अपराधों पर अंकुश

धामनोद (मुकेश सोडानी) - दो दिन पूर्व हुए नगर के एटीएम से लाखों रुपए अज्ञात चोर एटीएम मशीन के साथ ले उड़े ऐसे में नगर की सुरक्षा पर तो प्रश्नचिन्ह खड़े हुए ही साथ साथ नगर में जो कैमरे बंद पड़े हैं उन पर भी चर्चा हुई गौरतलब है कि पूर्व में नगर में जन सहयोग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाए गए कैमरे पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं । जिनको लेकर प्रशासन भी किसी प्रकार की सुध नहीं ले रहा है। इसी चिंतन के साथ व्यापारीयो  ने यह शिकायत  पहले कलेक्टर से भी की थी

असल मे यहां नगर परिषद व जन सहयोग  से दो बार  कैमरे तो लगाए गए  किंतु  कैमरों के रखरखाव  का ध्यान नहीं रखने पर  लगे कैमरे  बंद पड़े हैं  जिस पर लगा खर्च भी  व्यर्थ  साबित हुआ।

बढ़ती वारदातों में मिले गी मदद

अपराध एवं वारदात होने पर पुलिस कैमरे को खंगाल ती है किंतु  नगर में लगे  तमाम कैमरे बंद पड़े हुए हैं इसी विषय में थाना प्रभारी दिलीप सिंह चौधरी ने नगर में लगे कैमरो  को दुरुस्त कराने के साथ  व्यापारियों से  अनुरोध भी किया है  कि वे प्रतिष्ठानों के कैमरे के साथ एक कैमरा बाहर की तरफ भी लगाए जो घटनाओं और अपराध में बड़ी मदद करेगा चौधरी ने बताया कि अक्सर हम घरों में कैमरे लगाते हैं किंतु बाहरी क्षेत्र मैं नहीं लगाते जिसके कारण बाहर से आने वाले के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती ।जबकि कई लोग घरों के अंदर ऊंचे और बड़े कैमरे जरुर लगाते हैं पर जनहित को देखते हुए बाहर की तरफ दिशा वाला भी कैमरा लगाएं ताके पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में मदद मिल सके

शीघ् सुचारू होंगे बन्द पड़े कैमरे

प्रभारी ने यह भी बताया कि बंद कमरों को चालू करवाने के लिए शीघ्र पहल की जाएगी इस विषय में नगर के नागरिकों से 1,1 कैमरा रोड की तरफ लगाने की थाना प्रभारी ने अपील की है।

नहीं दिखे सुरक्षा गार्ड

वारदात होने के बाद भी बैंक प्रबंधकों ने एटीएम के बाहर गार्ड को रखना उचित नहीं समझा लगता है इन प्रबंधकों की लापरवाही से ही इस तरह की घटनाएं होती है हालांकि थाना प्रभारी के द्वारा रात्रि कालीन में व्यस्त की जाती है लेकिन पुलिस भी हर समय हर जगह मौजूद नहीं हो सकती ऐसे में आवश्यकता है सुरक्षा गार्ड के साथ साथ अन्य सुरक्षा उपकरणों की जिन की जवाबदारी बैंक के जवाब दारो की है लेकिन  दूसरे दिन भी नगर के कई एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं दिखे ऐसे में वारदात  को अंजाम देना बड़ी बात नहीं

जनप्रतिनिधि और नागरिक बोले

बैंकों में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए जाते हैं लेकिन अधिकांश तो कैमरे बंद रहते हैं जबकि कैमरा को चालू करना चाहिए क्या जवाबदारी बैंक के जवाब दारो की है

जगदीश मूंदड़ा, व्यापारी धामनोद

कई जगह कैमरे ऐसे लगे हैं जिसमें साफ साफ दिखाई नहीं देता अनुरोध है कि जहां पर भी कैमरे लगाए दूरदर्शिता वाले कैमरे लगाए जाएं ताकि घटना घटित होने पर अपराधी उसमें दिखाई दे

विनोद डोंगले एडवोकेट एवं स्कूल प्रबंधक धामनोद

सुरक्षा की दृष्टि से नगर में गश्त बढ़ाई जाए इसके लिए पुलिस को आज ही निर्देश देता हूं हालांकि बैंक के जवाबदार ओने सुरक्षा गार्ड रखना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना घटित ना हो

पाचीलाल मेड़ा, धरमपुरी विधायक

इधर एसडीओपी कंसोटिया बोले कैमरे देखे ही नहीं

इस संबंध में एसडीओपी एनके कंसोटिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में मैंने कैमरे देखे ही नहीं यहां तक कि उन्होंने यह तक कहा कि कहां कैमरे लगे उसके बारे में मुझे पता भी नहीं जबकि जन सहयोग एवं परिषद के सहयोग से पूर्व में कैमरे बस स्टैंड पर लगाए गए थे अब ना उनकी हार्ड डिस्क है ना अन्य उपकरण ऐसा एसडीओपी ने बताया आखिर फिर उपकरण कहां गए कि अभी अब एक सवाल है

रात में पुलिस बल माहेश्वरी चौराहे और बस स्टैंड पर खड़ा रहता है

गौरतलब है कि माहेश्वरी चौराहा और बस स्टैंड पर स्थाई रूप से पूरी रात पुलिसकर्मी गश्त देते हैं यही पुलिसकर्मी कॉलोनी में भी जाकर सर्चिंग करते हैं लेकिन चोर अन्य रास्तों से आकर वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं ऐसी स्थिति में जरूरी है कि अब नगर की सुरक्षा तीसरी आंख से की जाए लेकिन अधिकांश अनदेखी के चलते जगह-जगह कैमरे बंद पड़े अब थाना प्रभारी ने सभी कमरों को सही करने की मांग की है ताकि नगर सुरक्षा में सहयोग मिले

Post a Comment

Previous Post Next Post