खुश हुई रवीना टंडन मुंबई आने का दिया निमंत्रण | Khush hui ravina tandan mumbai aane ka diya nimantran

खुश हुई रवीना टंडन मुंबई आने का दिया निमंत्रण 

खुश हुई रवीना टंडन मुंबई आने का दिया निमंत्रण

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में प्रतिभावान और गुणी लोगों की कमी नहीं धामनोद क्षेत्र में वैसे तो कई लोग उच्च स्तर पर अधिकारी और अन्य पदों पर  रहकर देश-विदेश में अपनी सेवाएं देकर नगर का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसे ही नगर का नाम  वर्षा चौहान ने भी रोशन किया है गौरतलब है कि इंदौर में मंगलवार को ब्राइडल फैशन शो में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भाग लिया जिसमें नगर की वर्षा चौहान का मौजूद 20 से 25 मॉडलों के बीच अच्छा प्रदर्शन देख उनके कार्य को रवीना ने सराहा रवीना टंडन ने उन्हें एक ट्राफी दी  तथा मुंबई आने का न्योता भी दिया  वर्षा चौहान पूर्व में धामनोद में निवासरत थी वह अभी इंदौर में रहकर मॉडलिंग का कार्य करती है उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में अब वह मुंबई के लिए जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post