टेंडर वर्क ऑडर के बाद भी एक वर्ष से नही बनी सड़क | Tendar work order ke baad bhi ek varsh se nhi bani sadak

टेंडर वर्क ऑडर के बाद भी एक वर्ष से नही बनी सड़क

धूल से मुरझाई गेहूं, चने की फसलें,किसान परेशान

टेंडर वर्क ऑडर के बाद भी एक वर्ष से नही बनी सड़क

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - करीबन एक वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव से पहले मेघनगर तहसील के ग्राम अगराल से हत्यादेली तक 4 किलोमीटर की लगभग एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क जिसका की टेंडर वर्क आर्डर अक्टूबर 2018 में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया था। 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।अब मार्ग पर धूल उड़ने से खराब होती फसलों से परेशान किसानों ने यदि आगामी दिनो मे सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ ना किया गया तो रोड पर उतरने का मन बना लिया गया है।धूल भरी सड़क से किसानों भारी आक्राेश जताया।

टेंडर वर्क ऑडर के बाद भी एक वर्ष से नही बनी सड़क

करीब 4 किमी के इस मार्ग का टेंडर 1 वर्ष से भी अधिक समय पहले पी.डब्ल्यू.डी. विभाग ने किया था। इस मार्ग पर भारी वाहनों जिनमें मुख्य रूप से डंपर, ट्रैक्टर आदि से उड़ती धूल के कारण सड़क के दोनों ओर खेतों में लगी किसानों की गेहूं, चने की फसलें मुरझा रही हैं। किसानों ने कई बार सरपंच,एसडीएम,विधायक को इस बारे में अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। गिट्टी मशीन चलाने वाले ठेकेदार द्वारा भी इस मार्ग पर पानी का छिड़काव नहीं कराया गया। आगामी दिनों में किसान कलेक्टर से मिलकर समस्या के निराकरण की मांग करेंगे। निराकरण नही होने पर स्टेट हाईवे 26 पर चक्काजाम की चेतावनी किसानों ने दी हैं। 

टेंडर वर्क ऑडर के बाद भी एक वर्ष से नही बनी सड़क

किसान मोहन पाटीदार ने बताया इस मार्ग पर मेरा खेत होकर पहले धूल के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई थी अब गेहूं एवं चने की फसल भी खराब हो रही हैं। 

किसान रमेश पाटीदार ने बताया उनकी भी चने की फसल पर उड़ रही धूल से विपरीत प्रभाव हो रहा है। फसलों की बढ़त रुक गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि इस मार्ग पर एक ठेकेदार की गिट्टी खदान हैं। गिट्टी सहित अन्य निर्माण सामग्री लाने, ले जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग वर्तमान में किया जा रहा है। किसानों ने मार्ग पर पानी का छिड़काव करने एवं बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई बार मौखिक संबंधित व्यक्तयो से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

किसान रतन पाटीदार ने बताया कि हमारी तीन फसलें बर्बाद हो गई है खेतों मैं खाद बीज एवं अन्य सामग्री लाने के लिए हमें शहरों से गांव खेत की और आना पड़ता है लेकिन सड़क न होने की वजह से काफी परेशानी आ रही है बच्चे भी स्कूल जाने में अपने आप को संकुचित महसूस करते हैं कई बार विधायक और सरपंच और संबंधित ठेकेदार को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है अब हम कोर्ट केस लगा कर ठेकेदार को सबक सिखाने के मूड में है।

वर्जन बॉक्स....  सड़क को लेकर विधायक वीर सिंह भूरिया का कहना है कि भाजपा शासनकाल में सड़क का निर्माण ही नहीं किया गया जबकि टेंडर काफी लंबे समय से हो चुका है मैंने दूरभाष पर संबंधित ठेकेदार से बात की है 3 दिनों में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो टेंडर निरस्त करके किसी दूसरे ठेकेदार को दिया जाएगा और जल्द जांच की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post