मध्यान्ह भोजन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी | Madhyan bhojan khane se bachcho ki halat bigdi

मध्यान्ह भोजन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी

ब्राम्हणवाडा माध्यमिक शाला का मामला

मध्यान्ह भोजन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी

आमला (रोहित दुबे) - शिक्षा विकासखण्ड आमला के ग्राम ब्राम्हणवाडा माध्यमिक शाला में आज  दोपहर स्कूल में दिए गए मध्यान्ह भोजन खाने से लगभग 15 बच्चों की हालत बिगड़ गई ।और उन्हें उल्टियां होना शुरू हो गई ।पीड़ित बच्चों को मुलताई स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है ।मोके पर तहसीलदार बेदनाथ वासनिक पहुचे और मामले की जांच कर रहे है।तहसीलदार वासनिक ने बताया कि बच्चों को आज मीनू के आधार पर कड़ी भोजन में दी गई थी जिसे खाने के बाद बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई ।लगभग 8 बच्चों को मुलताई स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया है ।नार्मल बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है ।इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post