आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा की जप्त | Abkari dhar ki ek or sakht karyawahi

आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा की जप्त

आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा की जप्त

धार - आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही मे वृत्त धरमपुरी एंव वृत गंधवानी से आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत कुख्यात तश्करो से मोटरसाइकिल सहित 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा जप्त

दिनांक 04/12/2019 की रात  को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धरमपुरी  में रात्रि गश्त के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर   ग्राम कालीबावडी मे आरोपी पप्पू कनेल के कब्जे से  2 पेटी मे 96 पाव  विदेशी मदिरा London pride whiskey एवं बीयर की  9 पेटी मे 108 बोतल 650 ml की * एंव वृत गंधवानी के अखाड़ा भत्यारी रोङ पर अवैध शराब परिवहन करते हुए मोटर साइकिल MP11MN8018 से 07 पेटी रायल नाइट व्हिस्की  कुल 151.2  बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा जप्त कर

आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा की जप्त

आरोपी पप्पू् कनेल पिता लक्ष्मण उम्र 33 वर्ष निवासी काली बावडी धरमपुरीे एंव  01 अन्य  के  विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000)  की धारा 34(1)(क) व  धारा34(2) व (36) के अंतर्गत प्रकरण 02 कायम किए गये । जब्त मदिरा  का  मूल्य लगभग  135000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही मे  जिला धार के _सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर , राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई  आबकारी उपनिरीक्षक वृत  धरमपुरी  एस एन सिंगनाथ, राजकुमार शुक्ला  मुख्य आरक्षक सेमिल राम भगत  आरक्षक कमल वर्मा, संतोष सोलंकी,  कैलाश यादव जोत सिंह मावी   एवं महिला आरक्षक कोमल  का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post