आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा की जप्त
धार - आबकारी धार की एक ओर सख्त कार्यवाही मे वृत्त धरमपुरी एंव वृत गंधवानी से आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत कुख्यात तश्करो से मोटरसाइकिल सहित 135000 मुल्य की विदेशी मदिरा जप्त
दिनांक 04/12/2019 की रात को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में रात्रि गश्त के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कालीबावडी मे आरोपी पप्पू कनेल के कब्जे से 2 पेटी मे 96 पाव विदेशी मदिरा London pride whiskey एवं बीयर की 9 पेटी मे 108 बोतल 650 ml की * एंव वृत गंधवानी के अखाड़ा भत्यारी रोङ पर अवैध शराब परिवहन करते हुए मोटर साइकिल MP11MN8018 से 07 पेटी रायल नाइट व्हिस्की कुल 151.2 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा जप्त कर
आरोपी पप्पू् कनेल पिता लक्ष्मण उम्र 33 वर्ष निवासी काली बावडी धरमपुरीे एंव 01 अन्य के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34(1)(क) व धारा34(2) व (36) के अंतर्गत प्रकरण 02 कायम किए गये । जब्त मदिरा का मूल्य लगभग 135000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही मे जिला धार के _सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर , राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक वृत धरमपुरी एस एन सिंगनाथ, राजकुमार शुक्ला मुख्य आरक्षक सेमिल राम भगत आरक्षक कमल वर्मा, संतोष सोलंकी, कैलाश यादव जोत सिंह मावी एवं महिला आरक्षक कोमल का सराहनीय योगदान रहा ।