तेलंगाना की कंपनी चलाएगी उज्जैन में सिटी बस | Telangana ki company chalaegi ujjain main city bus

तेलंगाना की कंपनी चलाएगी उज्जैन में सिटी बस

तेलंगाना की कंपनी चलाएगी उज्जैन में सिटी बस

उज्जैन (दीपक शर्मा) - शहर के भीतर और बाहर 50 इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन बसों का संचालन तेलंगाना की ईवे ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी। आज शाम या कल सुबह इलेक्ट्रिक बसों का शहर की सड़कों पर ट्रायल होगा। ट्रायल दोनों बसों मं 75 यात्री या उनके वजन के बराबर की बोरियां भरकर लिए जाएगा। इसके बाद फाइनें्शियल बीड़ खोली जाएगी। इसे खोलने पर पता चलेगा कि कंपनी बस चलाने के एवज में कितना पैसा नगर निगम से प्रति किलोमीटर के हिसाब से लेगी।शहर के भीतर और शहर के बाहर इंदौर,शाजापुर, देवास,आगर,नागदा, महिदपुर,तराना तक एसी इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन अगले साल 2020 से किया जाएगा।

निविदा प्रक्रिया का ऑपरेटर चयन की प्रक्रिया 15 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। ये बसें सर्वाधिक स्टॉपपेज वाले मार्ग पर 75 यात्री या उनके वजन के बराबर की बोरियां भरकर चलवाई जाएंगी। ट्रॉयल सफल होने पर फाइनेंशियल बीड़ खोली जाएगी। इसे खोलने पर पता चलेगा कि कंपनी बस चलाने के एवज में कितना पैसा नगर निगम से प्रति किमी के हिसाब से लेगी। अगर कंपनी को 100 में से 60 अंक मिलते हैं तो कंपनी को बस संचालन का कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। निगम का कहना है कि कार्यादेश होने के महीनेभर के भीतर ऑपरेटर को बसों का संचालन शहर और चिन्हित मार्गों पर करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post